ए टी एम काटने से पहले ही पकड़ लिए मुज़फ्फरनगर के 4 शातिर


,,एटीएम मशीन काटकर ले जाने का बना रहे थे प्लान,,


सरधना पुलिस को मिली बड़ी सफलता बैंक एटीएम कटर गिरोह के 4 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार ।एक गैस कटर एक तमंचा तीन कारतूस एक चाकू दस्ताने व अन्य सामान किया बरामद। एटीएम काटने की दो वारदातों को और किया कुबूल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले हैं सभी चारों बदमाश प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात  मुखबिर ने सूचना दी  के कुछ लोग केंद्र बैंक के पीछे पड़े मैदान में  संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए हैं  जिसकी सूचना पर  तुरंत ही थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने पुलिस को भेजा तो चारों बदमाश व वही पर दिखाई दिए पुलिस को देखते ही एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया परंतु गनीमत रही यह गोली किसी को नहीं लगी जिसके बाद हिम्मत कर एस आई जितेंद्र कुमार हमराही राहुल मलिक आदि ने चारों को दबोच लिया तथा थाने ले आए पूछताछ में चारोंंं ने कबूल किया वह एटीएम काटने जैसी वारदातोंं को दो  बार पहले भी अंजाम दे चुके आज भी वह बिनोली रोड स्थित एटीएम मशीन को काटनेेेब की  घटना करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे परंतु पुलिस की पकड़ में आगए पूछताछ में चारों ने अपने नाम  इकबाल  पुत्र शौकत ग्राम लोई, शाहरुख मैफुदीन  गांव विज्ञाना,  सलाउद्दीन  पुत्र  फिरोजउद्दीन  ग्राम लोई,  गुलफाम  पुत्र नजीर  ग्राम लोई, पांचवे फरार हो गए  साथी का नाम  इरफान पुत्र सुकन  निवासी  खतौली  बताया पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए  सभी को  पूछताछ के बाद  जेल भेज दिया  ,,,,,,


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह