डॉक्टर अश्वनी बने नीमा के अध्यक्ष

मुज़फ्फरनगर के डॉक्टर्स के संगठन नीमा के अध्यक्ष पद पर डॉक्टर अश्वनी अग्रवाल को चुना गया । सचिव डॉक्टर बृजेश आत्रेय,कोषाध्यक्ष डॉक्टर नाजिश फारूकी,उपसचिव डाक्टर अबरार इलाही,उपाध्यक्ष डॉक्टर विश्वबंधु को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य पद पर डॉक्टर वागेश वशिष्ठ, डॉक्टर प्रदीप शर्मा,डॉक्टर तोहिद काज़िम व डॉक्टर कपिल कुमार को चुना गया।यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुश्ताक हुसैन ने मीडिया को उपलब्ध कराई है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..