दिल दहलाने वाले हादसे में 7 साल की छात्रा गंभीर

मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही मेरठ रोड पर दिन दहलाने वाला हादसा हुआ।       नगर के शारदेन स्कूल के सामने  ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत में 7 साल की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसकी माँ को भी चोट आई। 
बताया जाता है कि श्रीमती पूनम पत्नी संदीप आनंदपुरी से  अपनी  7 साल की बेटी एंजेल  को  शारदेंन स्कूल मैं छोड़ने जा  रही थी।जैसे ही शारदेंन स्कूल के सामने डिवाइडर क्रॉस करने लगी तो  मेरठ की ओर से  तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी पर बैठी मां बेटी को टक्कर मार दी।देखते ही देखते स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई  जिससे बेटी  एंजल को काफी चोट आई है ।हादसे के बाद  ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया । यहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच राउंड पर आ रही डायल 100 की पी आर वी 2200 ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले गत दिवस रालोद नेता सुधीर भारतीय का बेटा भी इसी स्थान पर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचा था।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह