धनतेरस पर चलाया स्वच्छता अभियान


मुजफ्फरनगर। जनपद के ब्लॉक चरथावल क्षेत्र के गांव दुधली में आज धनतेरस के पर्व पर एक स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें गांव की कई दर्जन महिलाओं एवं पुरुषों ने इस अभियान में सम्मिलित हुए।
सुबह लगभग 5:00 बजे के करीब गांव दूधली ब्लॉक चरथावल में सफाई अभियान के तहत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलख के अनुसार गांव की समाजसेवी श्रीमती अनीता देवी व श्रीमती उर्मिला देवी ने गांव की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ सफाई अभियान कार्य किया। इस अभियान में गांव के बुजुर्ग एवं नौजवान युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक ग्रामीण बुजुर्ग मास्टर रामपाल सिंह जिसके दो पुत्रों कि आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में हत्या की थी। वह इस अभियान में शामिल होकर गांव में बने मेन गेट से लेकर समूचे गांव में नालियों सहित विशेष सफाई अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ एवं सुंदर अभियान का संदेश दिया। इस मौके पर ठाकुर राम भूल सिंह, ठाकुर सोमपाल सिंह सुभाष राणा, ठाकुर शोभित पुंडीर, जय चंद पंडित जी, देवेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, हुकम सिंह, महिपाल सिंह, सीताराम, नंदकिशोर शर्मा, घोलू उर्फ कुलदीप, एसपी सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सफाई अभियान को जोर शोर से चलाया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..