छेड़ छाड़  की घटनाओ पर चुप्पी तोड़े महिलाये


मुज़फ्फरनगर के बघरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव जसोइ के दीपक सरस्वती विध्या मन्दिर स्कूल में गांव के जागरूक युवाओ द्धारा मातृ शक्ति जागरण अभियान के तहत महिला गोष्ठी (नारी का सम्मान - भारत का अभिमान ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ और छात्राओं के साथ समाज में घट रही अमानवीय घटनाओ को रोकने और महिलाओ की सुरक्षा किये जाने के लिए महिलाओ को जागरूक कर हिम्मती बनाने पर बल दिया गया | कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संघटनो ने अपनी भागीदारी करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ और छात्राओं को महिलाओ की सुरक्षा के लिए बनाई गयी हेल्पलाइन 1090 की जानकारियों के साथ साथ सुरक्षा के गुर भी सिखाये | 
       आज तिताबी थाना क्षेत्र के गांव जसोइ के दीपक सरस्वती विध्या मन्दिर स्कूल में गांव के जागरूक युवाओ द्धारा मातृ शक्ति जागरण अभियान के तहत महिला गोष्ठी (नारी का सम्मान - भारत का अभिमान ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्य अथिति के रूप में समाजसेवी संघठन लोक आस्था जान कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रमुखी यादव ,समाजसेवी लवी अग्रवाल , वित्त विहीन शिक्षक महा संघ की जिलाध्यक्षा स्नेहलता मिश्रा,व श्रीमती वीणा अग्रवाल,श्रीमती पूनम,श्रीमती सुनीता पाल श्रीमती सुदेश जी मंच पर उपस्थित रही | कार्यक्रम का संचालन अनुभाग अधिकारी गृहमंत्रालय रवि किरण सैनी द्धारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेवी चंद्रमुखी यादव,लवी अग्रवाल,और स्नेहलता द्धारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प मालाओ से नमन किया वंही छात्राओं द्धारा सरस्वती वन्दना का गुणगान किया गया | कार्यक्रम के आयोजक रवि किरण सैनी द्धारा कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ो महिलाओ और छात्राओं को सम्बोधित करते हुये आज समाज में महिलाओ के विरुद्ध किस तरह से अमानवीय घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है की जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण अंचलो से से बसों में बहार जाने वाली छात्राओं के साथ प्रतिदिन छेड़ छाड़ की घटनाये उतपन्न होती है इन घटनाओ से छात्राओं को कभी भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मती बनकर इन घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस हेल्पलाइन का सहारा लेना चाहिए | इसी कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओ को जागरूक कर रवि किरण सैनी ने सरकारी योजनाओ का किस तरह से लाभ मिलेगा इसकी भी तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराई गयी | लोक आस्था जनकल्याण समिति की अध्यक्षा चंद्रमुखी यादव ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज भी हमारे समाज की महिलाओ और बेटियों में शर्म और झिजक बरक़रार है आज समाज में जिस तरह के परिवर्तन हुए है महिलाओ को भी परिवर्तन कर पुरुष के बराबर अपनी बात कहने का अधिकार है | आज की बेटी पढ़ लिख रही है और समझदार भी हो रही है | बेटियों को अपने माता पिता से हर वो बात शेयर करनी चाहिए चाहे वह अच्छी हो या बुरी तभी समस्या का समाधान हो पायेगा और परिजनों को भी अपनी बेटियों के साथ दोस्ताना व्यव्हार करना चाहिए ताकि वह अपनी बात खुले मन से स्वतंत्रता से कर सके | चंद्रमुखी यादव द्धारा उत्तर प्रदेश की महिला हेल्प लाइन 1090 की जानकारी देते हुए बेटियों को हिम्मती और अपनी सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी चाहिए साथ ही लोक आस्था जनकल्याण समिति द्धारा महिलाओ की सुरक्षा,महिलाओ के अधिकार की जानकारी के लिए प्रकाशित की गई मेरा हक़ मार्गदर्शिका की भी जानकारिया दी गई | कार्यक्रम में उपस्थित तितावी थानाध्यक्ष डी के त्यागी ने भी महिलाओ को सम्बोधित करते हुए पुलिस मित्रता की बात कंही वंही बेटियों की सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस उपलब्ध रहने की बात कही |  मातृ शक्ति जागरण अभियान का मुख्य उदेश्य समाज में नारी को भय,ब्रह्म ,और अज्ञानता से मुक्त होना चाहिए साथ ही महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सीधा प्रहार होना चाहिए | कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्धारा महिलाओ और छात्राओं को संस्कार, और आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया वंही अपने माता पिता के प्रति आपकी क्या जिम्मेदारियां है इससे भी रूबरू कराया गया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदुमन,विजय कुमार,विनय कुमार,गौरव नवनीत कुमार,दीपक आर्य,वसु,श्रीमती पूनम,सुनैना सैनी नैना उपस्थित रहे |


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..