बुजुर्ग महिला को शराब पिलाकर दुष्कर्म के 2 आरोपी जेल भेजे

*


 दिमागी रूप से बीमार महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। गांव चांदना निवासी एक युवक ने बताया था कि उसकी माँ दिमागी रूप से बीमार है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे उसकी माँ गांव के बाहरी छोर पर निकल गई तभी सोनू पुत्र सतपाल निवासी गांव भटीपुरा थाना मेडिकल मेरठ सुशील पुत्र बलजीत निवासी ग्राम चांदना एक अज्ञात युवक जो ठेली लगाने का काम करता है। तीनो ने मिलकर उसकी माता को जबरदस्ती शराब पिलाई तथा नशे की हालत में उसकी माता को तीनो आरोपी खेत में खींच कर ले गए जहाँ तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया उसकी मां की चीख-पुकार सुनकर कुछ राहगीरों ने देखा तो आरोपी वहां से भाग गए जिसके बाद उन्होंने गांव में आकर घटना की जानकारी दी गांव के लोग उधर दौड़े तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। पीड़ित ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजते हुए आरोपियों सोनू व सुशील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।,,,,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..