बिना आग का प्रयोग किये ही बना दिये स्वादिष्ट व्यंजन

मेरठ/सरधना(अहमद हुसैन)


दीपावली के अवसर पर सरधना के के के पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने आग के बगैर व्यंजन बनाएं ।साथ ही रंगोली कंपटीशन में भी हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आए बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम  प्रारंभ किया। आखिर दिवाली क्यों मनाई जाती है,यह संदेश देते हुए बच्चों  द्वारा बताया की जब श्रीराम रावण का वध कर अयोध्या वापस लोटे तब नगरवासियों ने उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। तब दीप प्रज्वलित किए उसी को दीपावली का नाम दिया गया। बालिकाओ ने कुकिंग विदआउट फायर कार्यक्रम में अनेक तरह के स्वादिष्ट   व्यंजन मनाए तथा सभी अतिथियों को परोसा।छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का अतिथियों ने खूब स्वाद लिया। तथा बगैर आग के किस तरह स्वादिष्ट व्यंजन बनाए, इसकी जानकारी भी ली। उसके बाद छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का पैनल द्वारा निरीक्षण किया गया । गांधी हाऊस द्वारा पर्यावरण पर बनाई  गई रंगोली को प्रथम स्थान दिया। स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि आज छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का सब्जेक्ट पर्यावरण  रखा गया  था ।सभी छात्राओं ने बेस्ट परफॉर्मेंस  दी।लेकिन गांधी हाउस  द्वारा बनाई गई रंगोली को सबसे  बेस्ट चुना गया ।इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल प्रिंसिपल विकास जैरथ ने कहा कि हमारा कॉलेज छात्राओं को सिर्फ किताबी एजुकेशन नहीं देता बल्कि उनकी उनके भविष्य में किस तरह उन्नति और कामयाबी हो की भी जानकारी देने का प्रयास करता है। इस अवसर पर ईश्वर नर्सिंग होम के डॉक्टर सुनील त्यागी , संयुक्त व्यापार मंडल के मंगू प्रधान ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के वीरेंद्र चौधरी, जीशान कुरैशी ,शिक्षक नेता दीपक शर्मा ,राजीव कुमार,  रहमान व क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम में भाग लेने वाली हदीका अहमद,गुंजन,स्नेहा,सुहानी,खुशी आदि के साथ-साथ स्कूल के  शिक्षाएं सविता गोयल तानिया मैडम अंजू मैडम आदि मौजूद रहे।
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..