भाकियू ने कराया टोल फ्री, धरने पर बैठे किसान, असली पत्रकारों के लिए टोल हुआ परमानेंट फ्री


मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर रोड स्थित रोहाना में लगे टोल प्लाजा को कराया भाकियू नेताओ ने फ्री करा दिया। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने रोहाना टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर जमाया अपना डेरा।चौधरी राकेश टिकैत ने बताया है कि रोहाना क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर आज टोल प्लाजा पर डेरा जमाया गया है। जिसमे रोहाना में अधूरे पड़े पिलरों वाला पुल व लोकल लोगो के वाहनों को निकालने के लिए हो रही बदसूली को लेकर धरना शुरू किया गया है।उन्होंने कहा है कि जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना चालू रहेगा।इसी बीच एसडीएम सदर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद।देर रात यहां आंदोलन खत्म हुआ और मांगे मन गई। मीडिया  कर्मियों के लिए यह टोल स्थाई रूप से फ्री किये जाने की बात भी कही गई है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..