भाकियू की राजधानी में लगा निशुल्क कैम्प
सिसौली/प्रतीक्षा मित्तल
महात्मा टिकैत के 84वे जन्मदिन किसान जाग्रति दिवस पर चौपाल संस्था सोनीपत द्वारा किसान मुख्यालय मे आज एक विशाल नेत्र,हदृय, नाक,कान व अन्य बिमारियों की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया।
राममनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डाक्टर राजेंद्र सिंह टांक कू नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने मुफ्त दवाओं के साथ चश्मे व सुनने के उपकरण भु वितरित किए।भाकियु सुप्रीमो चौहल नरेश टिकैत ने चौपाल संस्था का धन्यवाद करते हुए उनके जनहितेषी कार्यो की सराहना की।डाक्टर टांक ने बताया कि हमारी संस्था पिछले चौदह साल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को जागरूक कर उनका फ्री इलाज कर रही हैं।आंखों के सर्जन डॉक्टर राममेहर वशिष्ठ ने बताया कि हमें आंखों की विशेष देखभाल करनी चाहिए।