बाइको की भिड़ंत में जख्मी

*


दो बाइको की भिड़ंत, एक बाइक का चालक हुआ घायल,,
 
 सरधना बिनौली मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट दो बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होगया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर सीएससी पहुँचाया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है जिसकी हालत नाजुक बताई गई है। 
 


जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला किला खेवान निवासी बीरबल का पुत्र नितिन अपनी एफजेड मोटरसाइकिल से घर से निकला था जैसे ही वह बिनौली रोड बस स्टैंड पुलिस चौकी के निकट पहुंचा तो सामने  आ रही दूसरी बाइक के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई नितिन का सर जमीन में लगने से वह लहूलुहान होकर वहीँ गिर पड़ा। मौके पर आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल नितिन को उठाकर सीएचसी पहुंचाया जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। 
---------


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..