बाइक सवार युवक से 4 बदमाशों ने 50 हजार लूटे
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर से खरीदारी कर अपने गांव चुडियाला लौट रहे बाइक सवार युवक से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए 50 हजार रूपये व सामान से भरे दो थैले लूट लिए। लूट की घटना से पुलिस में हडकम्प मच गया।
गुरूवार की शाम एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ जानसठ धनंजय कुशवाहा भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए गश्त कर रहे थे। हुआ यूं कि मीरापुर क्षेत्र के ग्राम चुडियाला निवासी युवक अजीत सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने गुरूवार को कस्बे की काॅपोरेशन बैंक की शाखा से अपने खाते से 50 हजार रूपये निकाले थे तथा बाजार में खरीदारी की। इसके बाद अजीत शाम करीब 5 बजे अपनी बाइक से सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह खतौली रोड पर स्थित राजवाहे के निकट पहंुचा इसी दौरान पीछे की ओर से पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उस पर हवाई फायरिंग करते हुए उसे रोक लिया तथा तमंचे से आतंकित करते हुए उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने उस पर सीधा फायर कर दिया किंतु वह बाल बाल बच गया तथा बदमाशों ने उससे 50 हजार रूपये की नकदी व सामान से भरे उसके दो थैले लूट लिए तथा उसकी बाइक की चांबी निकाल कर पुनः फायरिंग करते फरार हो गए। जिस पर उसने मामले की सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दी। लूट की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहंुच गई। इसी दौरान पीडित थाने चला गया तथा यहां पर मौजूद एसपी देहात नेपाल सिंह को घटना से अवगत कराया। जिस पर उन्होने उससे पूछताछ की..