बच्चो संग बांटी दीपावली की खुशियां

 उदय वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वाधान में बघरा  के दो प्राथमिक स्कूलों में  दिवाली के उपलक्ष में बच्चों को मिट्टी के दिवे,मोमबत्ती,मिठाई,टॉफ़ी व चॉकलेट आदि वितरित की। उदय वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे है जिसमें निधिश राज गर्ग(फ़ाउंडर एवम महासचिव),कमल कांत गोयल(अध्यक्ष),संदीप सिंघल(कोषाध्यक्ष),राहुल जैन(उपाध्यक्ष),राजीव गर्ग,निकुंज सिंघल,मोहित मेहंदियाँ,अनंत शर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..