बच्चो संग बांटी दीपावली की खुशियां
उदय वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वाधान में बघरा के दो प्राथमिक स्कूलों में दिवाली के उपलक्ष में बच्चों को मिट्टी के दिवे,मोमबत्ती,मिठाई,टॉफ़ी व चॉकलेट आदि वितरित की। उदय वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे है जिसमें निधिश राज गर्ग(फ़ाउंडर एवम महासचिव),कमल कांत गोयल(अध्यक्ष),संदीप सिंघल(कोषाध्यक्ष),राहुल जैन(उपाध्यक्ष),राजीव गर्ग,निकुंज सिंघल,मोहित मेहंदियाँ,अनंत शर्मा आदि मौजूद रहे।