ARTO का डग्गामार पर हंटर चला

उन्नाव से शादाब अली



पिछले दिनों शहर में चलाए गए डग्गामार वाहनों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान के बाद शुक्रवार से परिवहन विभाग ने परिवहन निगम के साथ मिलकर उन्नाव समेत प्रदेश भर में तीन दिवसीय अभियान शुरू किया। 
अभियान के पहले दिन शुक्रवार को शहर में बेखौफ दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर प्रवर्तन दस्तों ने कार्रवाई की। सीतापुर रोड और   मियागंज चौराहे पर 50 चालान किए गए फिर उधर से ही राउंड मारते हुए असिवन तकिया बांगरमऊ पर भी चालान किए  गए।


 सवारी भर रहे डग्गामार वाहनों को कई को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। चेकिंग अभियान में कार्रवाई के डर से कई वाहन चालक खतरनाक ढंग से वाहन दौड़ाते भाग निकले।एक बस चालक ने प्रवर्तन दस्ते उस पर कार्रवाई करने में असमर्थ थे। ऐसे में प्रवर्तन अधिकारियों ने दस्ते को डग्गामार वाहन का नंबर बताकर उस पर कार्रवाई करने की बात कही। जिसके पकड़कर उसका चालान कर दिया गया। 
दोपहर बाद तक शहर में चलाए गए अभियान में कुल सात डग्गामार बसें पकड़ी गई। इन वाहनों को अवैध परमिट पर संचालन के आरोप में चालान करते हुए सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया। यात्रीकर अनिल कुमार त्रिपाठी ने बात करते हुए
बताया क नायक के आदेश पर प्रदेश भर में तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पहले दिन सात डग्गामार वाहनों को बंद किया गया है। इसके अलावा शहर के आउटर पर चल रहे बिना परमिट अवैध वाहनों के खिलाफ  भी चेकिंग तेज की जाएगी। जिससे शहर के आउटर से बिना परमिट वाहनों का प्रवेश शहर में न हो सके। अलग-अलग इलाकों में चलाए गए अभियान में प्रवर्तन दस्तों ने कई डग्गामार वाहन धर दबोचे। एआरटीओ प्रथम ने एक वाहन का चालान किया, द्वितीय ने आठ चालान व छह वाहनों को बंद कराया। एआरटीओ 50  चालान किये और सात वाहन बंद किये। 


 ट्रैफिक इंद्रपाल ने दो चालान किये व 10 ई-चालान किये। वही इस्पेक्टर ट्रैफिक इंद्रपाल जी ने बताया कि आगे भी इसी तरह से चैकिंग अभियान जारी रहेगा और बेतरतीब गाड़ी रोड पर लगाने वालों के खिलाफ जिससे कि आने जाने वाले  राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार