अरशद अली बने शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के चुनाव में अरशद अली को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। उन्हें 181 मत मिले वही दूसरे स्थान पर राज श्री रही उन्हें 111मत ही मिल पाए।मुज़फ्फरनगर की पूर्वी पाठशाला में चुनाव प्रकिर्या सम्पन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष संजीव बालियान. इंदुभूषण शर्मा, रहीसुद्दीन राणा, अलका रंजन, शराफत अली,अनवर सुल्तान आदि की मौजूदगी में नगर अध्यक्ष पद पर शैली छाबड़ा को चुना गया।मंत्री पद पर अलका त्यागी निर्विरोध चयनित हुई।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह