Eo से उलझ गए भाजपाई

पिछले काफी समय से नगर में बदहाल पड़े बच्चा शमशान बनवाने की मांग को लेकर भाजपाई नगर अध्यक्ष के साथ पहुंचे .पालिका कार्यालय अधिशासी अधिकारी और भाजपा नगर अध्यक्ष के बीच हुई तकरार .भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा मानो हमारी मांगे .अधिशासी अधिकारी ने कहा कानून के दायरे में रहकर होंगी सभी मांगे पूरी नहीं करूंगी कोई दबाव में आकर काम ..मामला सरधना  मैं आता है जिस के क्षेत्र में  बच्चा शमशान बदहाल हालत में पड़ा हुआ है ..जिसको लेकर कई बार पालिका में ठेका भी हो चुका है किंतु ठेकेदार द्वारा काम नहीं कराया गया ठेकेदार पर कार्यवाही और बच्चा शमशान को बनवाए जाने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे भाजपाइयों और अधिशासी अधिकारी के बीच काशी गर्मा गर्मी हुई अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मैं किसी भी दबाव में आकर कोई ऐसा काम नहीं करूंगी जो पालिका नियमों के खिलाफ को वही भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि बच्चे शमशान की मांग को लेकर लगभग 15 सालों से बराबर वाले को अवगत कराया जा रहा है परंतु पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है सूचना पर पहुंचे नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सबिला अंसारी के पति पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने दोनों पक्षों को समझा कर जल्दी ही बच्चा श्मशान बनवाए जाने का आश्वासन दिया,,,,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..