आवाज़ ए हक के निःशुल्क शिविर में उमड़ी भीड़
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं समाजसेवी संस्था आवाज ए हक संस्था के सौजन्य से एक दिवसीय विशाल मेडिकल कैंप फलोरा पब्लिक स्कूल में लगाया गया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी lफलोरा पब्लिक स्कूल में चल रहे इस फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों का चेकअप और दवाइयां फ्री में दी गई l
इस मेडिकल कैंप का उदघाटन गौरव सवरुप व सतपाल अंतिल एसपी सिटी मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l
एसपी सिटी ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और मुझे यहां आकर बेहद खुशी हुई है कि हम सब जात पात से ऊपर उठकर समाज सेवा कर रहे हैं l एसपी सिटी ने मुजफ्फरनगर मेडिकल और समाज सेवी संस्था आवाज ए हक को इस मेडिकल कैंप के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद दी l उन्होंने कहा है मुझे आशा है यह संस्था आगे भी समाज सेवा के काम करती रहेगी l श्री गौरव स्वरूप जी ने समाज सेवा को सबसे अच्छा काम बताया उन्होंने कहा है कि ऊपर वाले ने हमें इस काबिल बनाया कि हम दूसरों की मदद कर सकें l उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आप लोगों की सेवा के लिए ही है।
आवाज ए हक संस्था के अध्यक्ष शादाब खान व समाजवादी पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था हमेशा समाज सेवा के कार्य करती आ रही है और निरंतर आगे भी करती रहेगी l
उन्होंने कहा है कि समाज सेवा करके हमें जो खुशी मिलती है उन्हें हम लफ्जों में बयान नहीं कर सकते l
आज के इस फ्री मेडिकल कैंप में समाजवादी पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा .मास्टर हिदायतुल्ला. मास्टर अल्ताफ खान, जफरयाब खान, अहमद मुज़फ्फरनगरी, युसूफ खान. नदीम खान, हाजी कमर आलम, सरताज खान. मोहम्मद शारिक. खुर्शीद अहमद. इमरान खान, रहमत खान, मुज़फ्फर अहमद, इज़हार खान, शमी खान, अशरफ सिद्दीकी नवाब खान .और, मक़सूद का सराहनीय योगदान रहा l