3 सगे भाइयों सहित 6लोगो को उम्रकैद

रतनपुरी के तरीकत हत्याकांड--तीन भाईयो सहित 6 को उम्रकैद
25 25 हज़ार जुर्माना 
रतन पूरी के ग्राम नंगला रियावली में 2014 में हुई थी घटना
मुज़फ्फरनगर।
गत 9 जून 2014 को थाना रतनपुरी के ग्राम नगला रियावली में पुरानी रंजिश को लेकर तरीकत की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन भाइयों सहित 6 को उम्रकैद व 25 25 हज़ार का जुर्माना किया गया है।
मामले की सुनवाई ए डी जे एक वीर नायक सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से शासकुए अधिवक्रता जितेंद्र त्यागी ने पैरवी की।
मामले की रिपोर्ट म्रतक के बेटे गुलज़ार ने शाकिर ज़ाकिर नौशाद( तीनो भाई) ज़ाहिद तुल्ला व साबिर(तीनो भाई) के विरुद्ध दर्ज कराई थी आरोपियों में तीन बेटे तैमूर के ओर तीन बेटे फतेह मोहम्मद के हैं घटने टैब घाटी जब म्रतक तारिक अपने खेतों में पानी चलाने गया था ।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह