3 सगे भाइयों सहित 6लोगो को उम्रकैद

रतनपुरी के तरीकत हत्याकांड--तीन भाईयो सहित 6 को उम्रकैद
25 25 हज़ार जुर्माना 
रतन पूरी के ग्राम नंगला रियावली में 2014 में हुई थी घटना
मुज़फ्फरनगर।
गत 9 जून 2014 को थाना रतनपुरी के ग्राम नगला रियावली में पुरानी रंजिश को लेकर तरीकत की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन भाइयों सहित 6 को उम्रकैद व 25 25 हज़ार का जुर्माना किया गया है।
मामले की सुनवाई ए डी जे एक वीर नायक सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से शासकुए अधिवक्रता जितेंद्र त्यागी ने पैरवी की।
मामले की रिपोर्ट म्रतक के बेटे गुलज़ार ने शाकिर ज़ाकिर नौशाद( तीनो भाई) ज़ाहिद तुल्ला व साबिर(तीनो भाई) के विरुद्ध दर्ज कराई थी आरोपियों में तीन बेटे तैमूर के ओर तीन बेटे फतेह मोहम्मद के हैं घटने टैब घाटी जब म्रतक तारिक अपने खेतों में पानी चलाने गया था ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार