2 सगे भाइयों की मौत से कौहराम
मेरठ/सरधना
एक्सीडेंट में घायल तीन में से दो भाइयों की इलाज के दौरान मौत
मृतकों के घर में मचा कोहराम क्षेत्र में शोक की लहर। कल देर रात सरधना के गंग नहर कांवड़ मार्ग पर अटेरना पुल के निकट दो पहिया वाहन ने स्कूटी को मारी थी जोरदार टक्कर स्कूटी पर सवार थे तीनों भाई खतौली से लौटकर आ रहे थे सरधना पुलिस आवश्यक कार्य में जुटी सरधना के मोहल्ला कमेला के रहने वाले थे मृतक मास्टर खालिद कुरैशी और मोहतसिन कुरैशी। तीसरा भाई जाहिद कुरैशी की हालत गंभीर,,,,,