भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत
काजी अमजद अली मुज़फ्फरनगर:---- --कस्बा भोकरहेड़ी में बुधवार को हनुमान जयंती महोत्सव के अन्तर्गत बालाजी शोभायात्रा का किया गया। जिसमे सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा को भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बाला जी शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अथिति बाबूचर सिद्धपीठ कुटी के महन्त स्वामी धर्मदास खिचड़ी वाले महाराज द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके उपरान्त भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने फीता काटकर यात्रा को आरम्भ किया। सदर ब्लॉक् प्रमुख अमित चौधरी द्वारा श्रीबालाजी रथ यात्रा का फीता काटकर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया । यात्रा का आरम्भ मोहल्ला बाजार में स्थित श्री शिव शक्ति मन्दिर से किया गया जिसके बाद शोभायात्रा मोहल्ला लोकूपुरा दक्षिणी,लोकूपुरा उत्तरी, बेहड़ा पट्टी,नेहरू चौक,सुभाष चौक, बस स्टेण्ड,कुँआ पट्टी में अनेक स्थानों से गुजरी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा