व्यपारियो के सम्मेलन में गरजे कपिल देव

*बिजनौर


पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिo) का प्रांतीय महासम्मेलन एवं चुनाव सम्मेलन बिजनौर के शहनाई बैंकट हाल मे सम्पन्न हुवा ! जिसमे मुख्य अतिथि सुरेश राणा केबिनेट मंत्री एवं कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि प्रकाश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष एवं संचालन मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया !इस अवास्ट पर मुजफ्फरनगर के व्यापारियों की और से दोनों मन्त्रियों को तलवार भेंट की गई ! 


 
 मुजफ्फरनगर से सेकंडों व्यापारियों ने सम्मेलन मे शिरकत की ! व्यापारी सम्मेलन मे अशोक बाटला प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री , दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री , गोपाल मित्तल जिलाध्यक्ष , दीपक नारंग जिला महामंत्री , प्रमोद टांक नगर अध्यक्ष , सरदार सतनाम सिँह हँसपाल नगर महामंत्री के पद पर पुनः अगले तीन वर्षो के लिये सर्वसम्मति से मनोनीत हुये ! इस अवसर पर सतनाम सिँह हँसपाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिo) जिसकी नीव स्वर्गीय नेकीराम गर्ग जी ने हरिद्वार के पावन धरती पर रखी थी प्रदेश का एक मात्र संगठन ऐसा है जो व्यापारियों के हक़ की लड़ाई के लिये 24घंटे तत्पर रहकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करता रहा है ओर अगे भी निरन्तर करता रहेगा ! इस अवसर पर मुजफ्फरनगर से मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डाक्टर धर्मेन्द्र सिँह , रवींद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष , सरदार गुरुप्रीत सिँह सिडाना युवा जिलाध्यक्ष , सिद्धार्थ बाटला युवा प्रदेश मंत्री , अनुज जैन , रवींद्र गुप्ता , नौटियाल , ऋषभ कपूर , केशव झाम्ब , आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..