शूटिंग प्रतियोगिता मे द वर्ल्ड स्टार अकादमी छात्र युवराज को सिल्वर मेडल


मुज़फ्फरनगर के छात्र युवराज ने प्रदेश रायफल प्रतियोगिता मे सिल्वर मैडल जीता है. मेरठ मवाना में इंटर स्कूल स्टेट फर्स्ट शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जिलों से शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शूटिंग में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में द वर्ल्ड स्टार शूटिंग अकादमी भोपा रोड  मुजफ्फरनगर के छात्र युवराज चौहान टॉप 3 मे आकर जिले का नाम रौशन किया. युवराज ने रायफल प्रतियोगिता मे 381 स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल हासिल किया. नेहा तोमर के निर्देशन मे कई छात्र छात्राएं शूटिंग सीख रहे,  और एस डी  डिग्री की छात्र अध्य्क्ष अंशु मलिक भी शूटिंग मे कॅरियर बनाने की और अग्रसर है. इस अवसर पर डायरेक्टर रेनू तोमर ने युवराज को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा नेहा तोमर से प्रेरणा लेकर शहर ग्रामीण छात्र छात्राएं शूटिंग मे रूचि ले कर कॅरियर बना रहे.


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत