शराब तस्करों पर शिकंजा

गैर राज्य की  शराब के साथ 02 शातिर शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, यूरिया मिलाकर बढाते थे शराब की तीव्रता, कब्जे से 500 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(गेेैर-प्रान्तीय), 05 लीटर रेक्टीफाइट शराब, 02 किलोग्राम यूरिया व 01 वैगनार गाडी बरामद


दिनांक-19.09.2019


जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करी के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.09.2019 को जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर शराब तस्कर अभियुक्तगण को पिकेट स्कूल के मैदान से गिरफ्तार किया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
1. गुन्नू कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ बल्लू निवासी मौहल्ला तगान होली चौक थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर 
2. अजय शर्मा पुत्र सुन्दरपाल शर्मा निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।   


*गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी को विवरण*
1. 500 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(अरुणाचल प्रदेश मार्का)
2. 05 लीटर रेक्टीफाइट शराब 
3. 02 किलोग्राम यूरिया 
4. 01 वैगनार गाडी नं0-यू0पी0 15 ए0जे0 9129





Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..