शहरी आवास योजना में दलाली करता गिरफ्तार
डूडा मुज़फ्फरनगर के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार व समन्वयक विशाल त्यागी ने शहरी आवास योजना के नाम पर 20-20 हज़ार की दलाली मेंं 1 आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी का नाम ज़ाकिर पुत्र इनायत निवासी खेड़ी दुधाहेड़ी बताया गया है।