संजीव बालियान. चेतन चौहान ने दी अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मार्डन निवासी बीएसएफ का जवान शहीद हो गया। सैनिक विनोद  के जवान शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची यहां मातम छा गया। जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात जनपद का एक लाल शहीद हो गया है।  भौराकलां के गांव मोहम्मदपुर मॉडन निवासी विनोद कुमार (27) बीएसएफ में जवान थे। अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने पर उनकी बटालियन की तैनाती कश्मीर में हुई थी।बीएसएफ मुख्यालय की ओर से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। विनोद के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है। उनके पिता प्रेम जुलाहा और दो भाई पानीपत में कपड़े का काम करते हैं। जवान विनोद अविवाहित थे। घर पर अकेली मां रहती हैं। मां को बेटे के शहीद होने की जानकारी नहीं दी गई है। बडे भाई पंकज और सोनू की शादी हो चुकी है। विनोद की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी पहले ही शादी हो चुकी है। दोनों भाई और उसके पिता सूचना मिलने के बाद पानीपत से रवाना हो चुके हैं। विनोद के पारिवारिक चाचा के घर ग्रामीणों का ताता लगा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर सुबह यहां पहुंच गया है। योगी सरकार के नुमाइंदे के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान व कपिल देव गांव में मौजूद रहेंगे। सरकार ने परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। अविवाहित सैनिक की पत्नी के नाम भी 20 लाख की घोषणा की गई।



Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..