संदिग्ध  परिस्थितियों में  विवाहिता  बच्चे सहित लापता

 



सरधना  थाना क्षेत्र के बपारसी गांव निवासी एक महिला अपनी छह माह की दुधमुंही बच्ची के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। रामे पुत्र मंगत ने चौकी पर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व सिसौना मुजफ्फरनगर निवासी वर्षा से हुई थी। शुक्रवार को वर्षा अपनी 6 माह की बेटी रिया को साथ लेकर सरधना दवाई लेने के लिए कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापिस नहीं लौटी। रामे ने नगर में कई चिकित्सकों से जानकारी की लेकिन वह दवाई लेने सरधना नहीं पहुंची। युवक ने अपनी ससुराल पता किया तो महिला वहां भी नहीं पहुंची। बाद में हर संभावित जगह तलाशने के बाद युवक ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत चौकी मुल्हेड़ा पर करते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई ..


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच