पूर्व राष्ट्पति कलाम साहब के बर्थडे पर 15 को सेमिनार करेगी तालीमी बेदारी

तालीमी बेदारी के बैनर तले महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम साहिब के जन्मदिन 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेमिनार मे आयोजित होगा।
आयोजक-तालीमी बेदारी
समय-प्रातः 10 बजे।
स्थान-इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज,निकट-फन मॉल,ऑपोज़िट-रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया,विपिन खंड,गोमतीं नगर,लखनऊ!


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..