नकली शराब फैक्ट्री के आरोपी अभी रहेंगे जेल में

नकली शराब फैक्ट्री--गिरफ्तार दोनो आरोपियों नोशाद व शहज़ाद की जमानत अर्जी रद्द*


मुजफ्फरनगर-सिविल लाइन पुलिस ने सुजडू चुंगी पर पकड़ी थी नकली शराब की फैक्ट्री


विशेष जज पंकज अग्रवाल ने जमानत अर्जियों पर सुनवाई करते हुए आरोपियों की जमानत खारिज कर दी है 


सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक यशपाल सिंह व एड़ी जी सी अंजुम खान ने जमानत का कड़ा विरोध  करते हुए  कहा कि छापे के  दौरान भारी तादाद में नकली शराब  बरामद हुई है जो संगीन अपराध है


सिविल लाइन थाना प्रभारी समयपाल अत्री के नेतृत्व में छापेमारी में भारी तादाद में नकली शराब पकड़ी थी मोके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..