नहर में गिरी स्कूली बच्चो से भरी बस
अलीगढ़- स्कूली बच्चों से भरी नियंत्रत बस नहर में गिरी,
ओवरटेक करने के चक्कर में बस हुई थी अनियंत्रित,
आरोपी बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार,
ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद बच्चों को सकुशल निकाला, बस चालक की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा।स्कूली बस में बैठे थे 50 बच्चे,।दुर्घटना से बच्चों में मचा हड़कंप इलाके में अफरा-तफरी,।घटना अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र इलाके की।