मुज़फ्फरनगर में हुक्का बार पर छापा। स्पा भी खंगाला खाकी ने
मुजफ्फरनगर:- भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल पर चल रहे हुक्का बार मैं नई मंडी पुलिस का छापा। मॉल में चल रहे हुक्का बार मैं तलाशी के दौरान हुक्के व उनमें यूज होने वाला सामान बरामद। तीन लड़कों को हुक्का बार से पूछताछ के लिए लिया हिरासत मे। वही भोपा रोड स्थित शराब की दुकान के बराबर में चल रहे स्पा व रेस्टोरेंट्स पर भी की गई छापेमारी।