कौन है अजय पिरामल......

बेसिक शिक्षा-व्यापम संस्था-अजय पीपल-
विधी ऑफ मुकेश अम्बानी
कौन हैं अजय पीरामल । सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक
3 अगस्त 1955 को जन्मे अजय पीरामल पीपल ग्रुप के एक्टिवर हैं। उनका व्यक्तिगत नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर है। वे भारत के शीर्ष -50 रिचेस्ट पीपल में शामिल हैं। अजय पीरामल की लीडरशिप में पीरामल ग्रुप ने पढ़ाई में बहुत तेजी से ग्रोथ की की।
आज उनकी कंपनी की प्रेजेंस बुकिंग के 100 देशों में हैं। फ़ार्मास्यूटिकल, ;, फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ही रियल इस्टेट में भी उनकी कंपनी मजबूती से ढेर है। वे एजुकेशन सेक्टर के लार्जेस्ट एनजीओ 'प्रथम' के चेयरमैन भी हैं। यह एनजीओ 'रे इंडिया' कैंपेन के जरिए ्ड मिलियन चिल्ड्रन तक पहुंच चुका है।
उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (यूएसए) से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम की डिग्री ली है। उनके दो बच्चे आनंद और नंदनी हैं। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और राइजिंग के शौकीन हैं। खाली समय में वे अक्सर फोटोग्राफी या लेखन का काम किया करते हैं।
सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई आज आनंद पीरामल के साथ इटली में हो रही है। दोनों के ही परिवार देश के बड़े व्यवसाय हैं। आनंद पीरामल पीरामल ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं। वहीं ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी है।
अजय पीरामल पीरामल ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं। ये दोनों ग्रुप का मार्केट कैप 95 हजार करोड़ रुपए (13.12 अरब डॉलर) है। पीरामल ग्रुप का मार्केट कैप 72500 करोड़ (10 अरब डॉलर) है। ये ग्रुप फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस, रियल एस्टेट, ग्लास और इंफोर्मेशन सर्विसेज के कारोबार में है। इस ग्रुप के कार्यालय दुनिया के 30 देशों में है। पीरामल ग्रुप दुनिया के 100 देशों में अपने प्रोडक्ट्स है।


 


सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति