4 घंटे बन्द रहा रेल मार्ग

मंसूरपुर- रेलवे लाइन का बिजली का तार टूट जाने से ट्रेन की पावर फेल हो जाने पर करीब 4 घंटा रेलवे यातायात बाधित रहा।इस दौरान अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही।घंटों बाद इंजीनियरों के आ जाने पर तार जोड़ने के बाद रेल यातायात सुचारू हो पाया।जालंधर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जब क्षेत्र के सोंटा फाटक के समीप पहुंची तो अचानक उसकी पावर फेल हो गई।ड्राइवर ने देखा कि बिजली की ओएचई वायर टूटी पड़ी है।ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी।इस दौरान दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली व मुजफ्फरनगर की ओर से दिल्ली जाने वाली समस्त ट्रेनें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही।घंटों बाद इंजीनियर के आने पर करीब 12 बजे विद्युत तार ठीक किया गया।तब जाकर रेलवे यातायात सुचारू हो पाया।करीब 4 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..