जौली रोड पर दुकान में आग लगी

बिलासपुर जौली रोड पर दुकान में आग लगी। हज़ारो का नुकसान

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गाव बिलासपुर में इलेक्ट्रिशन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमे दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। जैसे ही आस पास के लोगो को आग के बारे में पता चला तो लोगो द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई। ओर दमकल विभाग को आग की सूचना दी गयी। लोगों की मदद से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक जफर हुसैन ने बताया कि कल रात में दुकान को बंद करके गया था। और सभी लाइटें बंद थी, लेकिन पता नहीं किस तरह आग लग गई है। आग लगने से दुकान में रखे फ्रिज ,वाशिंग मशीन, कूलर,पंखे ,मोटर आदि समान जल गया है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..