जैन कन्या कॉलेज में हिंदी सप्ताह का समापन


मुजफ्फरनगर
  जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज में साहित्यिक समिति के तत्वाधान में हिंदी विभाग द्वारा डॉ सीमा जैन प्राचार्य की अध्यक्षता मैं हफ्ते भर चले हिंदी सप्ताह के आयोजन का समापन किया गया। इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को इनामात से भी नवाजा गया,। प्राचार्य डॉ सीमा जैन ने पूरे सप्ताह में छात्राओं के अनुशासन कार्य संचालन एवं महाविद्यालय की ख्याति को और आगे बढ़ाने में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया.


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..