इंटर कालिजों के फर्नीचर को 327 लाख दिए। मुज़फ्फरनगर के 9 कॉलिज व शामली का 1....
24 इण्टर कालेजों में फर्नीचर एवं उपकरण हेतु 327.60 लाख रूपये मिले
∆ सरकार ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती एमएसडीपी) के अंतर्गत 24 राजकीय इण्टर कालेज/राजकीय बालिका इण्टर कालेज में फर्नीचर एवं उपकरण की व्यवस्था हेतु 327.60 लाख रुपये मंजूर किये हैं। इस धनराशि से जनपद रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, बदायूँ एवं मेरठ में निर्मित कालेज अच्छादित होंगे।
इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। मंजूर की गयी धनराशि से रामपुर में 03, सिद्धार्थनगर में 01, शामली में 01, मुजफ्फरनगर में 09, हापुड़ में 01, बुलन्दशहर में 01, मुरादाबाद में 02, बदायूँ में 01 तथा मेरठ में निर्मित 02 राजकीय इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेजों में फर्नीचर एवं उपकरण की व्यवस्था की जायेगी
यह धनराशि प्रथम किश्त के रूप में मंजूर करते हुए निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करा दी गयी है।