हिमालय हॉस्पिटल में कैम्प 25 को

मेरठ/सरधना
*सरधना नगर के हिमालय हॉस्पिटल में 25 सितंबर को निशुल्क लगने वाले आंखों के कैंप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जानी मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ  श्रद्धा तोमर  आंखों का मुफ्त इलाज करेंगी निशुल्क कैंप की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर पुंडीर ने बताया कि हॉस्पिटल में आने वाली 25 तारीख को मानव सेवार्थ आंखों की निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसने एक नेत्र के जटिल से जटिल रोगों का इलाज किया जाएगा जिसमें जानी मानी
 नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रद्धा तोमर रोगियों का परामर्श कर परीक्षण करेंगी । कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा कैंप के दौरान मूलचंद हॉस्पिटल मेरठ से कम रेट पर फैको मशीन द्वारा सर्जरी की जाएगी जो सरधना में पहली बार शुरू हुई है । फेको मशीन द्वारा पहली बार काला मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर सफल इलाज किया जायेगा। आंखों की समस्याएं एवं अन्य रोगों से संबंधित ऑपरेशन किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के कार्ड से भी आंखों के फ्री ऑपरेशन किए जाएंगे,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..