एसएसपी का जेल पर छापा


मुज़फ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार पर किया औचक निरीक्षण, एसएसपी के कारागार पर पहुंचने पर मचा पुलिसकर्मियों में हड़कम्प,एसएसपी ने कि जेल पर तैनात जनपद पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग, वही पुलिसकर्मियों को दिए कड़े दिशा निर्देश, कोई भी गलत कार्य ,गलत  अवैध सामान,गलत आदमी अगर कारागार के गेट तक पहुंचा तो होगी कड़ी कार्यवाही,जेल अधीक्षक ए के सक्सेना भी रहे मौजूद।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..