एन्टी करप्शन टीम ने अरेस्ट किया इन्फॉर्मेशन अफसर

: अमरोहा....


अपर सूचना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम कार्यालय से गिरफ्तार किया।शिकायत के आधार पर बिछाया गया था जाल। मोके से नकदी भी हुई बरामद। अमरोहा के सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ने किया रिश्वत लेते गिरफ्तार जेपीएन 7 से की थी पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग, जेपीएन 7 ने करायी गिरफ्तारी। अभी बीते कुछ दिन पहले ही  जनपद में आये नए नवेले इसी सूचना अधिकारी ने गलत तरीके से कुछ सम्मानित समाचार पत्रों को बदनाम करके पैसे इकट्ठा करने की मंशा से फर्जी प्रेस नोट जारी किया था। जिसमें कई सम्मानित समाचार पत्र शामिल थे।
उसी में से एक JPN7 समाचार पत्र से सौदेबाजी के चलते आज रंगे हाथ 5000 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। 
फिलहाल गिरफ्तार किए गए सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को थाना देहात पर ले जाया गया है। जहां पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..