दोस्तो ने ही की थी मेरठ की दिव्यांशी की हत्या. भोपा में फेंकी थी लाश
मुजफ्फरनगर ।थाना भोपा पुलिस द्वारा युवती की हत्या के अभियोग का खुलासा करते हुए 01 हत्यारे अभियुक्त को किया गिरफ्तार, ।कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाडी व 01 अदद रंगीन कपडा, मृतका के शिक्षा सम्बन्धी कागज, पहचान पत्र, आधार कार्ड को बरामद किया गया। 1 फरार हो गया। आरोपी बागपत के चांदीनगर के गांव ढ़ीकौली निवासी सूरज ढाका अरेस्ट। उसका साथी फुगाना मुज़फ्फरनगर का गौरव सागड़ी फरार हो गया। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा।