दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
मेरठ/सरधना
*सरधना के कालन्द चुंगी स्थित संत जेवियर वर्ल्डस स्कूल में हुए दो दिवसीय प्राचीन खेल,, आटिया- पाटिया,, का हुआ समापन। स्कूली छात्र छात्राओं ने नए परंतु प्राचीन खेल में दिखाई रुचि बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग,, आठिया पाटिया, खेल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण महेंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों को सिखाई इस खेल की बारीकियों उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त इस खेल के बारे में सभी को दी जानकारी स्कूल के पीटीआई राहुल, नेहा त्यागी ने दो दिवस कार्यक्रम में किया विशेष सहयोग समापन के अवसर पर स्कूल डायरेक्टर प्रतीश ठाकुर प्रिंसिपल रितु सिखुजा ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल अंजलि सोम प्रियंका अश्विनी कुमा आदि सभी अध्यापक रहे मौजूद,,,,