ब्रांडेड जूते पाकर झूम उठे नन्हे मुन्ने
शहर के अंबा विहार स्थित बचपन प्ले स्कूल में इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में प्रयत्न संस्था के सहयोग से एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विनीता अग्रवाल ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की व प्रयत्न संस्था के सचिव असद फारूकी ने प्रोग्राम का संचालन किया। इसके अलावा सुनीता जैन, आशा जैन, प्रेरणा मित्तल, समाजसेवी बीना शर्मा, डॉक्टर रिंकू एस गोयल, अजय अग्रवाल, डिंपल गुप्ता, मीना गोयल, पूर्णिमा कंबोज, अनुपमा सिंघल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे।
नई परंपरा: समर्थ प्रकाश द्वारा अतिथियों को पौधे वितरित किये गए
प्रोग्राम में प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने अतिथियों को नई परंपरा के अनुसार पौधे वितरित करके सम्मानित किया। समर्थ प्रकाश ने कहा कि देश में पर्यावरण की व्यवस्था लगातार गड़बड़ा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने आवश्यक हैं। इसलिए अतिथियों को यहां पौधों का वितरण भी किया गया ताकि अधिक से अधिक पौधे लोगों के घरों तक पहुंच पाए। समस्त अतिथियों ने समर्थ प्रकाश द्वारा पौधे वितरित करने के फैसले का स्वागत किया।
प्रोग्राम में सैकड़ों बच्चों को लिबर्टी कंपनी के जूते वितरित किए गए। प्रोग्राम का उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को जूते वितरित करने से था। निर्धन परिवारों के बच्चे इनरव्हील कंपनी की और से मिलने वाले जूते पाकर चहक उठे। और जूते पाकर उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली। प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष श्री समर्थ प्रकाश व प्रयत्न महिला विंग की कई पदाधिकारियों ने प्रोग्राम में विशेष सहयोग दिया। प्रोग्राम से पूर्व बच्चों को कूपन वितरित किये गए। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर नजमुल हसन जैदी, उपाध्यक्ष फ़ैज़ उर रहमान, सचिव एम शाहवेज़ व मीडिया प्रभारी आरिफ थानवी व कारी शाहिद अरमान, आरुषि सुधा, सना थानवी, इकराम कस्सार आदि ने प्रोग्राम में निर्धन परिवारों के बच्चों को जूते वितरीत करवाने में विशेष सहयोग दिया। डिस्ट्रिक्ट यूनिसेफ से क़मर इंतेखाब ने भी प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा इंजीनियर नजमुल राणा, डॉक्टर प्रेरणा मित्तल, रश्मि मिश्रा, चारू गुप्ता अमीर आजम एडवोकेट आदि ने अपने विचार रखे।
अम्बा विहार के बचपन स्कूल में इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर विशाल एवं प्रयत्न संस्था मुज़फ्फरनगर की ओर से जरूरतमन्द सर्वसमाज के छोटे छोटे बच्चो को मुफ्त जूते वितरण किये गए जिसमें व्यवस्था बनाने के लिए बच्चो को कूपन वितरित किये गए,कार्यक्रम में बच्चो को ब्रांडेड कम्पनी के कीमती जूते वितरित किये गए जिससे बच्चे इतने प्रशन्न हुए जैसे मानो जीवन का कोई बड़ा सपना पूरा हो गया हो,इनरव्हील क्लब प्रत्येक माह इस तरह आंखों का कैम्प, वर्ध आश्रम में भोजन सामग्री,मंदबुद्धि बच्चो को जूता वितरण आदि कार्यक्रम चलाता है कार्यक्रम में आशा जैन व श्रीमती संतोष शर्मा व अमीर आजम एडवोकेट रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी असद फारूकी ने किया कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विनीता अग्रवाल, सुनीता जैन,पूर्व अध्यक्ष आशा जैन, अनुपमा सिंघल,पूर्णिमा कम्बोज,वीणा अग्रवाल,नीना गोयल,प्रेरणा मित्तल,डिम्पल गुप्ता,समाजसेवी बीना शर्मा , डॉ रिंकू गोयल,अजय अग्रवाल,समर्थ प्रकाश, आदि समाजसेवी मौजूद रहे