बन रहे है नए वोट! जाए पोलिंग बूथ और आज ही बनवा ले
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा बूथों पर
दिनांक 18/09/2019 से30/09/2019तक
नए वोट बनाएं जाएंगे।
जिस बूथ पर आपके परिवार की वोट डलती है वहीं पर ही आपको वोट बनवाने जाना है ।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(आवेदक की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।