बदनीयती से छेड़छाड व मारपीट करने की शिकायत


 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी जीनत पुत्री अशरफ खान ने आज अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्रा एसएसपी अभिषेक यादव को दिया, जिसमें अपने पडौसियों पर गंभीर आरोप लगाये गये। जीनत ने बताया कि पिछले दिनों उसके पडौस में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी एक युवक के साथ फरार हो गयी थी, जिसको लेकर उक्त लोग उससे रंजिश रख रहे है और ध्मकी दी जा रही है कि इस बेईज्जती का बदला परिवार से लिया जायेगा। जीनत का आरोप लै कि विगत 18 सितम्बर की रात को उसके पडौसी हाथों में हथियार व लाठी-डंडे लेकर घर में दरवाजा तोडकर घुस गये। आरोप है कि सभी ने मिलकर जीनत, उसकी बहन खुशबू व मामा की पुत्राी अपफसां समेत घर की महिला से बदनीयती से छेड़छाड़ की और मारपीट करते हुए जान से मारने की ध्मकी भी दी गयी। शोर-शराबा होने पर पडौसी भी वहां पहुंच गये, जिस कारण हमलावर वहां से पफरार हो गये। इस मामले में पीडि़त जीनत ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..