2 मासूम घर से गायब। जुड़वा बेटियां है आफरीन व आफिया

 


मुजफ्फरनगर


सिखेड़ा क्षेत्र के ग्राम भिक्की से दो मासूम बालिकाए गायब होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ।


अपडेट-
 नन्ही जुड़वा बच्ची के गायब होने से गांव में मचा हड़कंप परिजनों ने सिखेड़ा पुलिस को दी सूचना सूचना पाकर सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी...


 यह घटना सुबह पाच बजे की बताई जा रही है बच्ची की मां नाजमा ने बताया की सुबह पाच बजे के करीब वह शौचालय के लिए गई  थी।


 जैसे शौचालय से जाकर कमरे देखा तो दोनों बच्ची जिनका नाम आफरीन आफिया है गायब थी जिनकी उम्र 20 दिन है 



वही बच्ची के पिता वसीम ने बताया की वह बराबर में ही चारपाई पर लेटा हुआ सो रहा था।


 उन्हें उनकी पत्नी नाजमा ने उठाया की बच्ची गायब है ।बच्ची के पिता ने बताया की उन्होंने पड़ोसियों को उठाया और सब ने मिलकर तलाश की लेकिन दोनों बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा



Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..