2 मासूम बेटियो के कातिल माता पिता गए जेल


सिखेड़ा पुलिस ने कल हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सिखेड़ा क्षेत्र के गांव भिक्की में कल सुबह आरोपी पति पत्नी ने नाटय क्रम करते हुए दो मासूम बच्चियों के गायब होने की सूचना दी


 जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी सिखेड़ा पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची 


और जांच पड़ताल में जुट गई जब सिखेड़ा पुलिस ने आरोपी पति पत्नी दोनों से अलग अलग पूछताछ की तो दोनों के बयान अलग अलग आए इसी के आधार पर सिखेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों


 जुर्म कबूल कर बच्चो को तालाब में फेकना बताया सिखेड़ा पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर गोताखोर बुलाकर दोनों बच्चो को तालाब से बरामद कर लिया और आरोपियों का मर्डर के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया जिनके नाम नाजमा और वसीम है..


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..