नाबार्ड व क्रिसिल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ –डिजिटल बैंकिंग, बचत, निवेश और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी मुजफ्फरनगर । खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) व क्रिसिल फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के गुर सिखाए। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आधुनिक बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल लेन-देन, बचत व निवेश के महत्व और केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना था। वित्तीय साक्षरता से ही होगा आर्थिक विकास: डीडीएम अभिषेक श्रीवास्तव अपने स्थानांतरण के उपरांत जनपद में आयोजित अंतिम शिविर को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय ज्ञान ही आर्थिक सशक्तिकरण की कुंजी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसे अभियानों के माध्यम से देश भर में वित्तीय समावेशन हो रहा है और ग्रामीण जनता तेजी से बैंकिंग सेवाओं से जुड़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी बचत को बैंकों में सुरक्षित...