टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने सेवानिवृत आदर्श शिक्षक अरशद अली का किया सम्मान

मुज़फ्फरनगर । टीचर्स सेल्फ केयर टीम(TSCT) ज़िला टीम द्वारा रामपुरम में आदर्श शिक्षक सय्यद अरशद अली के सेवानिवृत्त होने पर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला संयोजक भारत कुमार ने और संचालन ए० रहमान ने किया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ज़िला टीम द्वारा रामपुरम में वकील अहमद के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सय्यद अरशद अली जिन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में अपने जीवन के 32 साल शिक्षा और शिक्षकों की सेवा में समर्पित किये, को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ज़िला टीम द्वारा उन्हें उपहार और सम्मान पत्र देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद करके आभार प्रकट किया। इस अवसर पर TSCT के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ० फर्रुख हसन ने कहा कि सय्यद अरशद अली ने विभाग में शिक्षा और सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करके बहुत सम्मान और नाम कमाया है। आप बहुत लम्बे समय तक सदर ब्लॉक के निर्विरोध अध्यक्ष रहे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से किया यही वजह है कि आज हर संगठन, हर विद्यालय और हर शिक्षक व विभागीय कर्मचारी उनको सम्मानित कर...