स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प टीम ने जानसठ सीएचसी का किया निरीक्षण
फरीद अंसारी
जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का लखनऊ से आई कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी, शौचालय, स्टोर, एक्स-रे रूम, इमरजेंसी वार्ड, जनरेटर रूम, आगंतुक कक्ष के साथ-साथ डिलीवरी रूम की भी व्यवस्था देखी गई। निरीक्षण टीम की डॉक्टर कमल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सब व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं जिनके बैठने की व्यवस्था भी अच्छी है। अस्पताल के कर्मचारियों का व्यवहार भी बेहतर है। निरीक्षण टीम 4 घंटे के करीब अस्पताल में रही और अस्पताल के कोने कोने में घूम कर सभी व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखी। इस दौरान निरीक्षण टीम ने कुछ मरीजों से भी बात की और मरीजों ने संतोषजनक जवाब दिया और अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यह निरीक्षण रूटीन के अंतर्गत आता है और नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य विभाग चुनिंदा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कराता रहता है।