जेएमएस व करण क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

 


मेरठ। नीलकंठ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार से तृतीय आॅल इंडिया कैप्टन अमित वर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन ब्रजवीर सिंह व गेस्ट आॅफ आॅनर क्रिकेट कोच अतहर अली रहें। मशाल जलाकर टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा की गई। ग्रुप एडवाइजर डीसी शर्मा ने सिक्कर उछालकर पहले मैच का टॉस किया। पूल-ए का पहला जेएमएस व करण पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। करन पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और 15 ओवर में 74 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। जेएमएस की टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को महज 6.4 ओवर में बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया। दूसरा मैच अमृतसर और करन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। अमृतसर की टीम महज 34 रनों पर आउट हो गई। करन एकेडमी ने 4.1 ओवर में यह मैच जीत लिया। इस मौके पर स्पोटर्स इंचार्ज मुकेश त्यागी, मोहित त्यागी, उषा शर्मा, सारिका चौहान, मीनाक्षी, बबीता, निशा गुप्ता आदि रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..