हनीफ एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी व UDO ने मनाया सर सैय्यद दिवस
Muzaffarnagar.फारुख माडर्न पब्लिक स्कूल खालापार मे सर सैय्यद डे धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस की सदारत डॉक्टर शमीमुल हसन ने व निजामत मास्टर आसिफ ने की। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी व विशिष्ट अतिथि मास्टर शहजाद साहब रहे। इस अवसर पर फारूख माडर्न के छात्र छात्राओं ने स्वागत पेश किया तथा सर सैय्यद के जीवन परिचय पर रोशनी डाली। साथ ही सर सैय्यद अहमद खान के जीवन परिचय पर मजमून निगारी का आयोजन भी किया गया। मजमून निगारी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले सुमैया, इकरा नाज, सोफिया, नबिया के अलावा हुमेरा, मुजीबर्रहमान, अजीम, मौ0जेद, सुहेल, अन्जुम, मिस्बाह, ईशा, सादिक, साकिब, जुएरिया, को हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए तहसीन अली असारवी ने कहा कि हम को सर सैय्यद के नजरयात को छात्रों तक पहुंचाने की जरूरत है। सर सैय्यद की गिनती कौम के ऐसे गिने चुने रहबरों में होती है जिन्होंने अपने कारनामों से पूरी दुनिया को प्रभावित किया। डॉक्टर शमीम ऊल हसन ने कहा कि सर सैय्यद खान हिन्दूस्तान जदीद तालीम व तकनीकी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। यहां बोलते हुए मास्टर शहजाद ने कहा कि सर सैय्यद खान के बताए रस्ते पर यदि चला जाए तो कौम तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर प्रोग्राम में मौजूद डॉक्टर शमीमुल हसन, मास्टर ,बदर खान, हाजी ओसाफ, शमीम कस्सार, मन्जूर अली, नफीस अन्सारी, मोमिन एडवोकेट, अफ़जल अहमद, इकराम एडवोकेट, मोमिन एडवोकेट, मुस्कान, कायनात,, तरन्नुम आदि मौजूद रहे।