मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्या पति पर देर रात जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में बिंदल फैक्ट्री के नज़दीक देर रात भाजपा की जिला पंचायत सदस्या जरीना के पति शाहनवाज़ पर बदमाशों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वे घर लौट रहे थे। गंभीर हालत में सदस्या के पति को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्लास्टिक कचरा कारोबार को लेकर रंगदारी व हफ्ता वसूली की बात सामने आई है। परिजनों ने बताया कि शाहनवाज पुत्र अब्बास निवासी मखियाली को अचानक हुए हमले में गहरी चोट आई है। सिर फटना व हाथ की हड्डी टूटने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हमले के पीछे किसका हाथ है। परिजन एक पूर्व प्रधान व अजित नाम के एक दबंग का नाम इस हमले में ले रहे है।